युवराज सिंह के पिता जोगराज सिंह ने खुलासा किया है कि कैसे डेब्यू मैच के दौरान स्टीव वॉ की स्लेजिंग ने उनके बेटे को करारा जवाब देना सिखाया। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान बाउंसर के बाद युवराज जमीन पर गिर गए थे, जिसके बाद स्टीव वॉ ने उन्हें कहा था कि उठो…
ओए लड़के, ये स्कूल क्रिकेट नहीं है…स्टीव वॉ की स्लेजिंग ने कैसे युवराज सिंह को बना दिया खूंखार बल्लेबाज

