पीटीआई, नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सशस्त्र बलों के एकीकरण (थियेटराइजेशन) की खुलकर वकालत की है और कहा है कि युद्ध के दौरान अगर हमें सभी एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय करना है तो आज नहीं तो कल ये काम करना ही होगा।
विज्ञापन हटाएं सिर…
‘सशस्त्र बलों का एकीकरण जरूर होगा, चाहे जितना समय लगे’, सेना प्रमुख ने बताया क्यों जरूरी है ‘थियेटराइजेशन’

