गुजरे जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज करसन घावरी ने कहा है कि अपने दौर में सुनील गावस्कर का वो जलवा था कि अगर वह मर्डर तक कर देते तो बच जाते। उन्होंने एक किस्सा बताया कि कैसे गावस्कर ने तत्कालीन प्रधानमंत्री से मिलने से इनकार कर दिया था और बाद में पीएम ख…
‘अपनी धुन के मालिक जिन्हें प्रधानमंत्री तक की परवाह नहीं’, अपने दौर में कुछ ऐसा था गावस्कर का रौला

