बॉलीवुड में हॉलीवुड स्टार बनीं प्रियंका चोपड़ा एस एस राजामौली की फिल्म से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से कमबैक करने वाली हैं. इस फिल्म में साउथ स्टार महेश बाबू लीड रोल में होंगे. अब तक SSMB29 के नाम से जाने जा रही फिल्म का टाइटल ‘ग्लोब ट्रोटर’ हो सकता है….
‘रामायण’ की तरह महंगा है SSMB29 का बजट! 120 देशों में रिलीज होगी प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की फिल्म

