HDB Financial Services का आईपीओ 12,500 करोड़ रुपये का है, जो 25 जून को खुलेगा। इसमें 3.38 करोड़ फ्रेश शेयर और 13.51 करोड़ ऑफर फॉर सेल शेयर शामिल हैं। प्राइस बैंड 700-740 रुपये प्रति शेयर है। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 83 रुपये है।
HDB Financial S…
HDB Financial Services IPO का प्राइस बैंड ₹700 से ₹740 सेट, ग्रे मार्केट में ₹83 के प्रीमियम पर भाव, 25 जून से होगा ओपन

